बादल फटने से अंजनी महादेव नाले में आई बाढ़, दो घर बहे

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-07-2024

हिमाचल प्रदेश में  लाहुल स्पीति पुलिस के अनुसार मनाली के धुंधी से लेकर पलचान तक बादल फटा है और इस कारण लेह मनाली नेशनल हाईवे  का हिस्सा बह गया है और ऐसे में रोहतांग पास से लाहुल स्पीति के लिए आवाजाही नहीं हो पा रही है। पुलिस ने टूरिस्ट और आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मनाली -लेह नेशनल हाईवे बंद होने से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंसे हैं।

बादल फटने के चलते अंजनी महादेव नाले में बाढ़ आ गई और इस बाढ़ में दो घर बह गए हैं। मलबे व बाढ़ से पावर प्रोजेक्ट को भी काफी नुकसान पहुंचा। साथ ही पुल पर मलबा आ गया। इससे पुल को खतरा बढ़ गया है। बाढ़ के कारण आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। बड़े-बड़े पत्थर लेह मनाली हाईवे पर बने पुल पर आ गए हैं। गनीमत यह रही कि सैलाब में जानी नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।फिहलाल मनाली -लेह नेशनल हाइवे को बहाल करने के लिए बीआरओ की मशीनरी कार्य मे जुट गई है।

डीसी कुल्लू तोरल एस रवीश ने कहा कि बीती रात करीब 1 बजे के आसपास अंजनी महादेव में बादल फटने से पागल नाला में भारी बाढ़ आई , जिससे तीन घरों को नुकसान हुआ है जबकि एक पावर प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर पलचान से अटल टनल रोहतांग के बीच नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ है।
बीआरओ के द्वारा यह जानकारी दी है कि इस सड़क को ठीक करने में 3 दिन लगेंगे। उन्होंने कहा कि मनाली लेह के लिए ट्रैफिक रोहतांग दर से डायवर्ट किया गया है। फिहलाल एसेंशियल सर्विस और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता यातायात के लिए दी गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त तीन मकान में रहने वाले लोगों को प्रशासनिक की तरफ से अस्थाई कैंप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार मौके पर है और नुकसान का आगमन किया जा रहा है प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *