रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-07-2024
सिरमौर जिला में स्क्रब टायफस ने दस्तक दे दी है । स्क्रब टायफस के 22 मामले डॉ YS परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामने आए हैं । स्क्रब टायफस के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी है।
मीडिया से रूबरू हुए डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन के एमएस डॉ अमिताभ जैन ने बताया कि बरसात का मौसम होने के चलते लगातार डेंगू व स्क्रब टायफस के मामले बढ़ रहे हैं । उन्होंने बताया कि अभी तक स्क्रब टायफस के 22 मामले नाहन अस्पताल में सामने आ चुके हैं। इसके अलावा डेंगू के जुलाई माह में 105 मामले पाए गए हैं।
जबकि डेंगू की अब तक बीते दो माह में यह आंकड़ा 250 के पार कर जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्क्रब टायफस एव डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और निरंतर स्क्रब टायफस समेत डेंगू से ग्रसित रोगियों का इलाज किया जा रहा है।