पांवटा में मनाया गया 25वां कारगिल विजय दिवस, शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रधांजलि

कारगिल शहीद वीरनारीयां व वीर माताएं एवं भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र तथा प्रशासन रहा मौजूद

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-07-2024

 

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने प्रशासन के सहयोग और मौजूदगी में प्रातः 10:30 बजे पांवटा साहिब के अमर शहीद स्मारक स्थल पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण और श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने शिरकत की।

सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने ध्वजारोहण किया तथा उसके उपरांत उपस्थित सभी वीरनारियों और संगठन एवं अन्य लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी। तदोपरांत एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने उपस्थित सभी लोगों से राष्ट्र और सैनिकों के प्रति निष्ठावान रहने की अपील की।


तदोपरांत सैनिक विश्राम गृह में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें एसडीएम गुंजित सिहं चीमा ने प्रशासन की तरफ से शौल भेंट कर सम्मानित किया। तथा उपस्थित सभी लोगों तथा युवाओं से आव्हान किया कि राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करना चाहिए और नशा तथा खुदकुशी जैसे जघन्य कृतज्ञों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि वीरनारियों और सैनिकों की किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा।


विधायक सुखराम चौधरी ने 25वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में सभी वीरनारियों को विशेष रूप से शौल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और सरकार से आव्हान किया कि जिन स्कूलों का नामकरण शहीद के नाम से करना रह गया है उनका नामकरण तुरंत सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि देश के सैनिक हमारे राष्ट्र का गौरव है और उन्होंने हम सब और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने हेतु अपने प्राणों की आहुति दी है इसलिए हमेशा हमें उनका सम्मान करना चाहिए।


बताते चलें कि भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र कई वर्षों से वीरनारियों और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु हमेशा तत्पर रहा है। क्षेत्र में शहादत के समय शहीद के परिवार तथा सेना में समन्वय और पार्थिव देह को एक सुनिश्चित प्रक्रिया अनुसार घर पहुंचाने में भी मुख्य भूमिका निभाता रहा है।

संगठन ने वीरनारियों की समस्या हो या पेंशन से संबंधित समस्या हो तथा शहीद स्मारक का निर्माण व देखरेख का कार्य हो तथा सीएसडी, ईसीएचएस, केंद्रीय विद्यालय आदि खोलने का प्रयास हो चाहे अन्य स्थानीय कोई ओर समस्या हो हमेशा संगठन ने श्रेष्ठ व अग्रणी भूमिका निभाकर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों को यहीं पर संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने व सम्मान देने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि पूरा देश क्षेत्र के इन वीर सैनिकों के बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। वीर सैनिकों द्वारा ऑपरेशन कारगिल विजय मे भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।


इस मौके पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, विधायक सुखराम चौधरी, भूतपूर्व संगठन की तरफ से वीरनारीयां शीला देवी, मेलो देवी, रजनी देवी एवं वीरमाता मुरतो देवी अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठुंडू व सवर्णजीत सिंह, सह-सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरुगं सह कोषाध्यक्ष सुखविंदर के अलावा कोर कमेटी से संरक्षक डॉ एस पी खेड़ा, पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान, एवं कई भूतपूर्व सैनिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *