दून वैली स्कूल की तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न , 400 अधिक  खिलाड़ियों ने लिया भाग 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-12-2025

दून वैली स्कूल पांवटा साहिब की 30 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। खेल प्रतियोगिता के अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सिरमौर रमा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

रमा शर्मा ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी महत्व देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में जहां हमारा शारीरिक विकास होता है , वहीं मानसिक रूप से भी हम सशक्त होते हैं। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में स्कूल के करीब 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

स्कूल की प्रधानाचार्य शिवानी पांडे ने इस अवसर पर कहा कि दून वैली पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब पिछले 30 वर्षों से लगातार वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेल से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्कूल जहां संस्कार सीखना है , वही खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से आपसी भाईचारा भी छात्रों के बीच बना रहता है। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के अलावा कबड्डी वालीबाल तथा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में डिटरमिनेशन हाउस ने 30 पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।

डिवोशन हाउस से सर्वाधिक 29 पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया , जबकि  डिविनिटी  हाउस 18 पद को के साथ तीसरे स्थान पर रहा। डेडीकेशन हाउस ने 14 पदक जीतकर चौथा स्थान हासिल किया।  स्कूल के खेल प्रतियोगिताओं के इंचार्ज गौरी पांडे ने कहा कि स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि कुल अंकों के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले डिवोशन हाउस ने बेस्ट हाउस ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर पर समाजसेवी सुबोध रामोल के अलावा अमित रमोल स्कूल का स्टाफ और रजत चौहान उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *