भारत विकास परिषद नाहन शाखा ने बाल संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाब्बो नाहन में बच्चों को वितरित किये  स्वेटर व् टोपिया

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-12-2025

आज भारत विकास परिषद नाहन शाखा के द्वारा बाल संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत  राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाब्बो नाहन में स्वेटर टोपिया तथा अन्य सामग्री वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद नाहन शाखा के वरिष्ठ सलाहकार प्रोफेसर अमर सिंह चौहान जो की साई समिति के भी अध्यक्ष है जी ने अध्यक्षता की उन्होंने अपने संबोधन में भारत और भारत विकास परिषद के विषय में जानकारी दी अपने विचार रखें भारत की संप्रभुता के विषय में तथा भारत विकास परिषद की पांच सूत्र के विषय में प्रकाश डाला श्रीमती सरोज जमवाल जी ने भी शिक्षा तथा मानवीय मूल्य पर आधारित गुणात्मक शिक्षा पर अपने विचार रखें ।

इस अवसर पर जरूरतमंद 16 विद्यार्थियों को स्वेटर बांटी गई तथा 30 बच्चों को टोपिया वितरित करी गई तथा अन्य सामान वितरित किया। भारत विकास परिषद नहान की तरफ से बच्चों को भोजन भी कराया गया इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्य क्रम रखकर लोगों की बहवाही लूटी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उपासना शर्मा ने भारत विकास परिषद नाहन शाखा का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद की प्रांत संगठन सचिव श्री ओमकार जामवाल की श्रीमती सरोज जामवाल की श्रीमती सुमन शर्मा श्री सुरेंद्र शर्मा जी संगठन सचिव भारत विकास परिषद की तरफ से उपस्थित रहे तथा मुख्य अध्यापिका उपासना शर्मा शिक्षिका दीपिका जी तथा अन्य अध्यापक गण  व कर्मचारी उपस्थित रहे यह जानकारी भारत विकास परिषद नाहन शाखा के अध्यक्ष लायक राम भारद्वाज जी ने दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *