किन्नौर में दो मंजिला मकान जलकर राख, घर में सो रहे युवक ने भागकर बचाई जान

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 02-01-2026

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में  आग लगने से एक मकान जल कर  रख हो गया है। जिला के दुर्गम रूपी पंचायत के नालिंग-2 गांव में में शुक्रवार सुबह एक दो मंजिला लकड़ी का मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग से मकान के चार कमरे जलकर राख हो गए। घटना के वक्त घर में सो रहे युवक ने भागकर अपनी जान बचाई।
  जानकारी के अनुसार  नालिंग-2 गांव के बुधराम के दो मंजिला लकड़ी के मकान में शुक्रवार सुबह पौने सात बजे आग भड़क गई। अचानक भड़की आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में आग ने रसोईघर सहित चार कमरों को राख के ढेर में तबदील कर दिया।
घटना के वक्त मकान के निचले कमरे में बुधराम का बेटा सुभाष सो रहा था। सुबह गांव के कुछ लोगों ने मकान से धुआं उठता देखा और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर सुभाष को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किए, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया।
 मालिक माकन बुधराम बीमारी के कारण ज्यूरी में थे, जबकि उनकी पत्नी राम कली गांव में किसी के पास गई थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत रूपी के प्रधान रामेश्वर नेगी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी। प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, जो नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत और अन्य सहायता देने की मांग उठाई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *