रिपब्लिक भारत न्यूज़ 02-01-2026
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित राजकीय महाविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा की इलाज के दौरान मौत का मामला तूल पकड़ गया है। मृतक युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में महाविद्यालय के एक शिक्षक सहित चार के खिलाफ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।
यह मामला धर्मशाला निवासी मृतका के पिता के बयान पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उनकी बेटी, राजकीय महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आरोप है कि 18 सितंबर को कॉलेज की तीन छात्राओं ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दीं। शिकायतकर्ता ने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
पिता का कहना है कि शिक्षक द्वारा की गई कथित अशोभनीय हरकतों और मानसिक प्रताड़ना के बाद उनकी बेटी गहरे सदमे में चली गई थी। वह लगातार भयभीत रहने लगी और उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। परिजनों के अनुसार, छात्रा का विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया गया, लेकिन 26 दिसंबर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दिए बयान में पिता ने बताया कि बेटी की नाजुक हालत और पारिवारिक सदमे के चलते वे पहले शिकायत दर्ज नहीं करवा सके। उन्होंने दावा किया है कि छात्रा ने मृत्यु से पहले अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने शिक्षक पर कक्षा और कॉलेज परिसर में अशोभनीय व्यवहार, अनुचित स्पर्श और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वीडियो में यह भी कहा गया है कि विरोध करने पर उसे डराया.धमकाया जाता था। अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है।
