रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-01-2026
सिरमौर जिला के हरिपुर धार की 2 बेटीयो का चयन अंडर14 कबड्डी राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। सृष्टि राणा पुत्री बलदेव राणा माता नीलम राणा कशिश पुत्री बलवंत राणा माता अंजू राणा दोनों बिटिया हरिपुर धार के निजी विधालय DR यशवंत सिंह परमार विद्यालय की छात्रा है। यह पहला अवसर है जब निजी विधालय की 2 छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर जाएगी।

दोनों बच्चियों ने अपनी सफलता का श्रेय आपने अभिभावकों साथ अपने गुरू अभेद्य क़बड्डी अकादमी के संस्थापक विनय छींटा कों दिया। दोनों ने बताया कि हमारी सफलता का आधार हरिपुर धार में चल रही अकादमी है जिस के माध्यम से हमे यह मोका मिला।
आपको बता दें कि यह दोनों लकड़ियाँ राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रही दोनों का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके बदौलत सिरमौर कों स्वर्ण पदक मिला।
सृष्टि राणा और कशिश राणा ने कहा क़बड्डी में आगे जाने की प्रेरणा उन्हें उनकें आदर्श सुरेंद्र शर्मा जी ज़ो शारीरिक शिक्षक के साथ साथ वर्तमान में देश की स्कूली स्तर की तकनीकी कमेटी के सदस्य है उनकी विशेष प्रेरणा हमे आगे बढ़ने में मिली।
आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 20 जनवरी से विजयवाडा में होनी तय हुई है। दोनों खिलाड़ी 9 तारीक कों राष्ट्रीय स्तर के कैम्प के लिए बिलासपुर रवाना हो जाएगी।
