सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप–बाइक टक्कर में युवक की मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-01-2026

सिरमौर जिला के रोनहाट  CHC के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश  आया है। यह हादसा उस समय हुआ जब शिलाई की ओर से रोनहाट आ रही एक बाइक की सामने से आ रहे पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खड्ड में जा गिरी।

हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नवीन कुमार (30 वर्ष) पुत्र आत्मा राम, निवासी गांव कुमली, तहसील पांवटा साहिब (शरली मानपुर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक नंबर HP-85-AA-1234 पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार CHC के समीप अचानक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई, जिससे युवक सीधे खड्ड में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खड्ड से बाहर निकाला। मृतक को CHC रोनहाट लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की पुस्टि करते हुए एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। । हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *