रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-01-2026
दृष्टिबाधित बेरोजगारों की प्रमुख मांग विभिन्न सरकारी विभागों में दृष्टिहीन कोटे के खाली पड़े बैकलॉग पदों को एकमुश्त भरना, पेंशन राशि बढ़ाने और मूलभूत सुविधाओं में सुधार की मांग है। इनका आरोप है कि ये पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार इनमें भर्तियां नहीं कर रही है ।दृष्टिहीन संघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि सरकार के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जब भी वे चक्का जाम करते हैं, तो उन्हें बातचीत के लिए बुलाया जाता है, लेकिन बाद में उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

आज फिर से बेरोजगार सड़कों पर उतर आए है। इससे शिमला में चार किलोमीटर से भी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
