रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-01-2026
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को भूकंप से धरती हिली है। करीब एक बजे के आसपास भूकंप आय़ा और लोगों ने झटके महसूस किए । हालांकि, किसी भी तरह से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है । भूकंप की तीव्रता करीब 3.6 रिक्टर स्कैल पर मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने हिमाचल प्रदेश में भूकंप आने की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजकर 57 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए । मंडी में जमीन से पांच किमी नीचे इसका केंद्र था।
गौरतलब है कि इससे पहले 15 दिसंबर को मंडी जिले में ही भूकंप आया था जिसकी तीव्रता करीब 3.1 एक रिक्टर स्कैल मापी गई थी।
अहम बात है कि भूकंप के संभावित खतरे में मंडी और शिमला को जोन 5 में शामिल किया गया है। ऐसे में यदि इन इलाकों में भूकंप का बड़ा झटका लगा तो बेहद अधिक जान माल का नुकसान होगा। हाल ही में एक मैप जारी किया गया था, जिसमें दिखाया गया कि हिमालयी क्षेत्र में प्लेटों का टकराव हो रहा है और वहां दबाव बढ़ रहा है।
हिमालय के मुख्य हिस्से में 200 साल से भूकंप नहीं आया, लेकिन अब आशंका है कि अगर यहां एक बार भूकंप आया तो तीव्रता काफी अधिक होगी और इसमें हिमाचलयी राज्य चपेट में आ सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में मंडी, कांगड़ा औऱ चंबा में अधिक भूकंप के झटके महसूस होते हैं। चंबा में हल्के भूकंप आते रहते हैं। गौर रहे कि साल 1905 में कांगड़ा में बड़ा भूकंप आया था, जिसमें 20 हजार लोगों के मारे जाने आशंका जताई गई थी। हालाकि, अब तक इसका आधिकारिक आंकड़ा नहीं मिला है. लेकिन तब काफी ज्यादा नुकसान हुआ था।
