रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-01-2026
एचआरटीसी की पांवटा साहिब-दिल्ली बस सेवा में गिरिपार क्षेत्र के एक यात्री के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। यह घटना दिल्ली से वापसी पांवटा साहिब आने के दौरान हुई। किसी यात्री ने बलबीर सिंह पुंडीर निवासी दुगाना उपमंडल कफोटा को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर उनसे लाखों रुपये और मोबाईल आदि लूट लिए।

रात करीब 10 बजे बस पांवटा साहिब पहुंची तो बस स्टाफ ने उन्हें बेहोशी की हालत में बस स्टैंड पर उतारकर बैंच पर लिटा दिया। एचआरटीसी के चौकीदार ने 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस को भी सूचना दी।
परिजनों का आरोप है कि सूचना के बाद भी पूरी रात पुलिस ने सुध नहीं ली, जिस कारण कड़ाके की इस ठंड में पीड़ित बस स्टैंड पर पड़े रहे। सुबह सूचना पीड़ित के छोटे भाई तक पहुंची तो वह उन्हे स्थानीय सिविल अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत अब ठीक है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची।
पूर्व में शिक्षा मंत्री के ओएसडी डाॅ मामराज पुंडीर ने भी पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है और उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पंहुची। क्या इस तरह किसी को भी भारी ठंड में मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। यह बड़ी लापरवाही है। इसकी जांच होनी चाहिए।
