रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-07-2024
वन परिक्षेत्र अधिकारी कसोल कुल्लू जोगराज ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गुरुवार रात से बालीचौकी से संबंधित माजदा का मलाणा से पिछा कर रहे थे। पूरी रात गाड़ी चालक आगे पीछे होता रहा। ट्रक को भुंतर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वन तस्कर नाके को तोड़ कर ट्रक को भगा ले आया।
इसके बाद वन विभाग टीम लगातार पीछा करती। इसके बाद औट में लगे दूसरे नाके को भी वन तस्कर ने तोड़ दिया और दो पुलिस कर्मियों ने छलांग लगा कर अपनी जान बचाई। उन्हें चोटें भी आई हैं। इसके बाद अंत में पंडोह पुलिस नाका लगा कर ट्रक व चालक दोनों को पकडऩे में सफल हुई।