11 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके जलवाहकों को शीघ्र किया जाए नियमित : सिरमौर जलवाहक संघ
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-07-2024
एनजीओ फेडरेशन का जनरल हाउस शिमला वाइब्रेशन हाल में संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता एनजीआईओ फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री त्रिलोक ठाकुर ने की तथा उनके साथ विभिन्न जिलों से विभिन्न श्रेणियों के लगभग 300 पदाधिकारियों ने भाग लिया।
जिला सिरमौर के गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नरेश बत्रा और नरवीर शर्मा भी उपस्थित रहे तथा उनके साथ जिला सिरमौर जलवाहक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर एवं भूतपूर्व जिलाध्यक्ष यशवंत तोमर अमित आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे। तथा संघ ने नरेश बत्रा के माध्यम से जिला सिरमौर की मुख्य समस्याओं को रखा जिसमें कहा गया कि जिला सिरमौर में जलवाहक समय से नियमित नहीं हो रहे हैं।और अन्य विभागों में भेजने जैसे मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया।
जिसमें कहा गया कि जिला सिरमौर में अभी 2010 11 और 2012 तक जलवाहक नियमित होने थे लेकिन चतुर्थ श्रेणी के पद खाली ना होने के कारण नियमित नहीं हो पाए जबकि हमारी पॉलिसी 11 साल पूरे होने पर नियमित करने की है।जबकि अन्य जिलों में लोग 11 साल पूरे होने पर समय से नियमित नहीं हो रहे है केवल जिला सिरमौर और चंबा जिला में ये समस्या आ रही है।इन 2 जिलों में हमारे कर्मचारी नियमित नहीं हो पा रहे हैं।जिसके लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाए और हमे नियमित करने का रास्ता निकाले।
प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने ध्यानपूर्वक इन मुद्दों को सुना और आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को सरकार के समक्ष प्राथमिकता से उठाएंगे तथा उसे पूरा करने का आश्वासन दिया।जिसके लिए जिला सिरमौर जलवाहक संघ ने त्रिलोक ठाकुर जी और नरेश बत्रा जी और नरवीर शर्मा जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।