रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-07-2024
सोलन जिला के अंतर्गत नालागढ़ में चोरों ने राजपुरा के गुरुद्वारा साहिब समेत तीन स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों गुरुद्वारा साहिब का दरवाजा तोड़कर एक क्विंटल वजनी दानपात्र उठा ले गए हैं, जबकि नाहर सिंह व खेड़ा बाबा के दानपात्र के ताले तोड़ वहां से नकदी पर हाथ साफ किया। राजपुरा पंचायत में एक साथ हुई चोरी की तीन वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शातिर शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे पहले राजपुरा के गुरुद्वारा साहिब का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है, जिसमें करीब चार लोगों ने दानपात्र उठाकर खिड़की तोड़कर उसे वहां से बाहर फेंक दिया।
उसके बाद इन चोरों ने नाहर सिंह देवता व खेड़ा बाबा के दानपात्र के ताले तोड़े। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव अमृत पाल सिंह ने बताया कि यहां सुबह व शाम बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इन दानपात्र में हजारों रुपये की नकदी थी। वहीं, दो मंदिरों में भी हजारों रुपये की नकदी की चोरी बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे चार शातिर ही दिखाई दे रहे हैं। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली है। मामले की तफ्तीश जारी है।