रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-08-2024
हिमाचल प्रदेश की युवती को शादी का झांसा देकर पंजाब के जीरकपुर में एक युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने दिल्ली निवासी युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं साथ ही पुलिस थाना में भी मामला दर्ज करवाया है।
शिमला पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जीरो एफआईआर के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामला जीरकपुर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है। शिमला पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह शिमला की रहने वाली है।
उसने बताया कि उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली निवासी एक युवक से बातचीत हुई थी। देखते ही देखते आरोपी युवक ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और युवती युवक को पसंद करने लगी।जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।
इस दौरान आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसे चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर में बुलाया और यहां किराए के कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
बाद में जब पीड़ित युवती ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। जिसके बाद उसने शिमला शहर के एक पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। शिकायत के बाद शिमला पुलिस ने जीरो एफआईआर के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामला जीरकपुर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया।