रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-08-2024
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में खनन माफिया बेखौफ है। यहाँ खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान खनन माफियाओं ने व्यक्ति पर रॉड और डंडों से इस बार वार किये जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसका पांवटा अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी शामलात भूमि के नाले से रेत-बजरी व पत्थर उठा कर अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे। इस दौरान बूटी नाथ पुत्र गुरदास राम निवासी बेंकुआ ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।इतना ही नहीं खनन माफिया ने बीच बचाव करने पहुंचे शशि पाल पर भी हमला कर दिया जिसके सिर पर गहरी चोटें लगी है।
पीड़ित ने इस बाबत पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है और न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी नाले में कई बार अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दे चुके है जिन्हें रोकने का भी कई बार प्रयास किया गया है।
थाना प्रभारी पांवटा साहिब करतार सिंह ने बताया कि दोनों घायलों का मेडिकल करवाया गया है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।