पिता ने अपनी ही सौतेली बेटी से की अश्लील हरकत ; मामला दर्ज 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2024

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से रिश्ते  शर्मसार हुए है जहां पिता ने अपनी ही सौतेली बेटी से शराब के नशे में धुत होकर अश्लील हरकतें व छेड़खानी की। शिमला शहर के बालूगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी जिसके चलते मां ने दूसरी शादी की।

लेकिन सौतेला पिता उससे अक्सर ही छेड़छाड़ करता था। पीड़िता ने बताया कि सौतेला पिता शराब के नशे में धुत होकर उससे न केवल छेड़छाड़ करता था बल्कि उसे जबरदस्ती छूने की कोशिश भी करता था।

इतना ही नहीं पीड़िता जब भी सौतेले पिता का विरोध करती तो तब आरोपी उसके साथ गाली-गलौज कर अभद्र व्यवहार करता था। ऐसे में पिता की इन हरकतों से तंग आकर अब जाकर युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

उधर, शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,75 (1), (2), (3) व 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *