गद्दी छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश ने नए छात्रों के लिए किया अभिनंदन समारोह का आयोजन

अभिनंदन समारोह में मिला गोकुल बुटैल जी का आश्रीवाद

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2024

गद्दी छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश ने नए छात्रों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के मुख्य सलाहकार गोकुल बुटेल जी रहे।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि गद्दी धौलाधार के एवम् जो ऊपर की चोटियां  के  वास्तविक सरक्षक है और उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है तो उन्होंने कहा कि जितने भी छात्र प्रदेश में पढ़ रहे है उन्हे किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ती है तो मैं सदैव सहायता के लिए तत्पर हूं, और उसी दिन ही उन्हीं के कर कमलों से गद्दी छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया और उसी के साथ एस एफ डी फंड को भी जल्द शुरू करने का सुझाव दिया गया और उन्होंने यह असवासन दिया  गया गया की जो भी छात्र एवम् छात्रा आर्थिक रूप से कमज़ोर है उनकी सहायता के लिए हर अथक प्रयास करेगें चाहें वह गद्दी हो या नहीं।

उन्होंने दिल खोल कर आपने लिए छात्रों से खूब तालिया बटोरी, जब उनका संबोधन चला हुआ था पंडाल में छात्रों की भीड़ को देख कर लग रहा था की अत्यन्त ऊर्जावान व्यक्ति आज उस ऊर्जा को पिरोने  विश्वविद्यालय में आया हो जिस ऊर्जा की अवश्यकता हर छात्र को हो।

उन्होंने सरकार की मुख्य उपलब्धियों और माननीय मुख्यमंत्री के दुर्गामी सोच से वाकिव करवाया उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन से लेकर सभी तरह की आवश्यक स्कीम जो दैनिक जीवन में लाभदायक हो सकती उस से भी अवगत करवाया। और उसी के बाद आपने जीवन के उन पहलुओं से रुबरू करवाया जो की प्रेणादायक सिद्ध होंगे हर छात्र जीवन में उसी के बाद आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफ़ल समापन किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *