रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2024
जिला पुलिस नूरपुर ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पति-पत्नी से 109.52 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। नूरपुर पुलिस को यह सफलता तब मिली जब टीम ने कंडवाल में नाकाबंदी कर रखी थी।
इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया गया जिसमें रवि कुमार अपनी पत्नी शिल्पा निवासी झाझवां के साथ सवार थे। इस दौरान पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो वह घबरा गए जिसपर पुलिस को संदेह हुआ।
लिहाज़ा जब गाडी की तलाशी ली गई तो 109.52 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। ऐसे में अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दोनों पति-पत्नी इस अवैध धंधे में कब से शामिल है।
उधर, एसपी नूरपुर अशोक रतन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।