रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2024
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के गत्ताधार की रहने वाली अंजली शर्मा ने नर्सिंग अधिकारी बन यह साबित कर दिखाया है कि अगर मन में कुछ करने की चाहत हो और हौसले बुलंद हो तो हर परिस्थिति में कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
दरअसल, अंजलि के पिता का कुछ साल पहले देहांत हुआ तो वह बुरी तरह टूट गई। लेकिन इस स्थिति में उसके भाई सत्यपाल शर्मा के साथ-साथ पूरे परिवार ने मिलकर अपने आप को तो संभालना ही साथ ही अंजली शर्मा को भी कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।
पिता की मृत्यु के गम से उभर कर अंजलि ने भी कुछ बड़ा करने की ठानी। इस दौरान अंजलि ने नॉर्सेट (NORCET) की परीक्षा दी जिसमें वह सफल रही और ऑल इंडिया 486वें रैंक हासिल किया।
इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के साथ ही अब अंजलि नर्सिंग अधिकारी बन गई है जिससे परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। अंजलि ने बताया कि वह दिल्ली एम्स या फिर ऋषिकेश में अपनी सेवाएं देना चाहेगी।
बता दें कि अंजलि ने गांव के ही एक सरकारी स्कूल से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की और उसके बाद संगड़ाह से 12वीं पास की। जिसके बाद उसने नाहन के माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग से नर्सिंग की और आज यह मुकाम हासिल किया।