रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2024
सिरमौर जिला के उप मंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने वन विभाग के गोरखपुर ब्लॉक के कुकड़ों बीट में चार शराब भट्ठियां और 1200 लीटर लाहन नष्ट की है।
वन विभाग छछेती के बीओ व गोरखपुर ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार देख रहे बीओ के नेतृत्व में टीम ने गश्त के दौरान गोरखपुर ब्लॉक के कुकड़ों बीट में दबिश दी।इस दौरान यहाँ देखा तो चार शराब की चलती भट्ठियां पाई गई। जिसके बाद विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब की भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट किया।
इसके साथ ही मौके पर आठ ड्रमों में भरी करीब 1200 लीटर लाहन को भी नष्ट कर दिया। वही टीम के आने की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से रफूचक्कर हो चुके थे।
वन विभाग की टीम में वन रक्षक अनिल कुमार, कैलाश ठाकुर, सुरजीत सिंह, दर्शन चंद तथा फायर वाचर राजेंद्र सिंह शामिल रहे। डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग की शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।