रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-12-2024
अमृतसर; श्री अकाल तख्त साहिब ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत प्रकाश सिंह बादल से फख्र ए कौम का सम्मान वापस ले लिया है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अपराध कबूल कर लिया है कि उन्होंने जत्थेदार साहिबो को अपने आवास पर बुलाया था माफी के लिए डेरा सौदा साद पर डाला था।
इस कार्य में दिवंगत प्रकाश सिंह बादल भी शामल थे। इसलिए प्रकाश सिंह बादल से फख्र ए कौम की उपाधि वापस ली जा रही है। जत्थेदार साहिब ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी से जिन नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं उन्हें कार्यकारणी आगामी तीन दिनों में स्वीकार करें।
जत्थेदार ने बगावत करने वाले नेताओं को फटकार लगाते हुए उन्हें शिरोमणि अकाली दल के साथ चलने की नसीहत दी। जत्थेदार रघबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को पांचों तख्तों पर झूठे बर्तन साफ करने होंगे। बादल गले में तख्ती डाल कर श्री स्वर्ण मंदिर के बाहर बरशा लेकर बैठेंगे ।
श्री अकाल तख्त साहिब पर सोमवार को हुई बैठक में वर्ष 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल की सरकार के पूर्व मंत्रियों, 2015 की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों व वर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को भी बुलाया गया था। सुखबीर सिंह बादल पैर में फेकचर के कारण व्हीलचेयर पर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे थे।