सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर के बाहर जानलेवा हमला, चली गोली

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-12-2024

स्वर्ण मंदिर में धार्मिक सजा काट रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल   पर आज जानलेवा हमला हुआ है। आज सुबह स्वर्ण मंदिर के बाहर बादल को  गोली मारने की कोशिश की गई हालांकि घटना में सुखबीर बादल बाल-बाल बच निकले हैं। वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया है।
 
 
बादल पर यह जानलेवा हमला बुधवार सुबह उस वक्त हुआ जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान बनकर धार्मिक सजा  के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।
 
 
सुखबीर बादल को यह सजा सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम को माफी दिलाने, श्री गुरु ग्रंथ साहिब  की बेअदबी और सिख युवाओं की हत्या करवाने वाले पुलिस अधिकारियों को उच्च पदों पर आसीन करने समेत कई पंथक गलतियों के लिए सुनाई गई है।
 
 
 सोमवार को जत्थेदार रघबीर सिंह की ओर से धार्मिक सजा सुनाने के तुरंत बाद सुखबीर बादल समेत सभी दोषी अकाली नेताओं के गले में तख्तियां डाली गई थी। इन तख्तियों पर गुरबाणी की पंक्तियां अंकित हैं. निरवैर पुरख सतगुरु प्रभ दाते, हम अपराधी तुम बख्शते, जिस पापी को मिले ना कोई , शरण आवे ता निर्मल होई।
 
 
यानी परमात्मा को संबोधित करते हुए कहा गया है कि हे वाहेगुरु हम अपराधी हैं और तुम बख्शने वाले हो। हम जैसे जिस भी पापी को कोई शरण आसरा सहारा नहीं मिलता है, वह अगर तेरी शरण में आ जाता है, तो वह पवित्र पावन हो जाता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *