अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति  ने सरकारी डिपो में 3 माह से खाद्य तेल न मिलने और दालों के दामों में भारी बढ़ोतरी पर राजभवन के बाहर  किया धरना प्रदर्शन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-01-2025

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति  ने आज प्रदेश के डिपो में पिछले 3 महीने से खाद्य तेल  की सप्लाई ना आने और खाद्य तेल और दालों के दामों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र और प्रदेश सरकार  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने बताया कि प्रदेश के डिपुओं में तीन महीनों से खाद्य तेल नहीं आया है मजबूरन लोगों को बाजारों से 200 रुपए लीटर खरीदना पड़ रहा है। सरकारों ने खुली लूट की छूट दे रखी है।
फालमा चौहान ने कहा कि मुद्रास्फीति की दर आसमान छू रही हैं। गैस, पेट्रोल के दामों में सरकार कोई कमी नहीं कर रही। प्रदेश सरकार ने डिपो में मिलने वाली दालों के दाम बढ़ा दिए हैं। केंद्र सरकार जो राशन डिपों में भेजती हैं,उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं हैं, महिलाओं को प्लास्टिक के चावल मिल रहे हैं। एक महीने से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था जिसे आज राज्यपाल को सौंपा जाना है लेकिन दुखद है कि राज्यपाल ने मिलने का समय नहीं दिया।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को चेताया कि इस विषय पर गंभीरता से काम करें और कहा कि आज सरकारें नियमित रोजगार नहीं दे रही हैं जिससे बेरोजगारी और महंगाई की मार गरीब जनता पर पड़ रही हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *