नोहराधार बना सिरमौर का आठवां क्रीड़ा जॉन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-07-2024

जिला विद्यालय क्रीड़ा संघ अध्यक्ष एवम शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर ने आज जिला सिरमौर के 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवम छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिताओं के लिए संगड़ाह खंड के 21 उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को शामिल कर नोहरा धार में जिला के आठवें क्रीड़ा जॉन की अधिसूचना जारी कर दी है।

लंबे समय से विकट प्रिस्थियों तथा दूर दराज का क्षेत्र होने के नाते स्थानीय पंचायत समिति, जिला परिषद तथा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि अलग जोन की मांग कर रहे थे। इस अधिसूचना पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा मधु पुंडीर तथा हिमांशु ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, बृज ठाकुर,महिपाल, यशपाल ठाकुर,शशि पाल चौहान आदि ने माननीय उपाध्यक्ष विधानसभा तथा स्थानीय विधायक विनय कुमार , उच्च शिक्षा निदेशक अजीत चौहान, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी गुरदयाल सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रीड़ा संघ नरेंद्र नेगी जिला क्रीड़ा संघ के सभी सदस्यों तथा संगड़ाह शिक्षा खंड परियोजना अधिकारी एवम प्रधानाचार्य हृदय राम शर्मा का आभार व्यक्त किया।

पंचायत समिति संगड़ाह अध्यक्ष तेजेंद्र कमल, नोहरा धार वार्ड से जिला परिषद सदस्य पृथ्वी राज चौहान , ग्राम पंचायत भवाई , नोहरा धार, घुंडूरी, सेर तंदुला, देवामनल, पुन्नरधार, से लेकर लाना चेता तक के सभी ग्राम पंचायत प्रधानों ने भी इसी सत्र से इस अलग जोन को बनाए जाने के लिए उप निदेशक उच्च शिक्षा अजीत चौहान तथा सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ माननीय उपाध्यक्ष विधान सभा विनय कुमार जी का धन्यवाद किया तथा आशा व्यक्त की कि इस जॉन के अलग होने से ग्रामीण क्षेत्र की अधिक से अधिक प्रतिभाओं को खेल प्रतियोगिताओं में अपने हुनर तथा प्रतिभा को उजागर करने के अतिरिक्त अवसर मिलेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *