रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-07-2024
हिमाचल पथ परिवहन निगम को आज 357 नए कंडक्टर मिल गए हैं। निगम प्रबंधन ने आज 357 कंडकटरों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। निगम में कंडक्टर के 360 पदों पर बीते वर्ष दिसंबर में परीक्षा हुई थी।
इस परीक्षा के लिए 43,075 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 35,176 ने परीक्षा दी थी। इसके बाद दस्तावेजों की वैरिफिकेशन के बाद बीते मार्च माह में अंतिम परिणाम घोषित किया गया था जिसमें 357 ने परीक्षा पास की थी लेकिन मार्च माह में आचार संहिता के लगने के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं मिल पाई थी। आज कैटेगरी वाइज लिस्ट तैयार कर कंडक्टरों को प्रदेश के विभिन्न डिपुओं में तैनाती दी गई है।














