फुलकारी महिला संगठन शक्ति उद्देश्य व समुदाय का ताना बाना-मीनाक्षी खन्ना

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2025

कुमार सोनी,अमृतसर

अमृतसर के सबसे प्रतिष्ठित महिला संगठन फुलकारी प्रबंध समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी खन्ना ने मीडिया के अमूल्य सहयोग की सराहना व आभार व्यक्त करते हुए गत छह महीनों की परिवर्तनकारी पहलों व आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

संवाददाता सममेलन में संबोधित करते हुए कहा कि फुलकारी महिलाएँ शालीनता, बुद्धिमत्ता व सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं जो उस आधुनिक महिला का प्रतिनिधित्व करती हैं जो पहले से ही सशक्त और मजबूत है, फिर भी समाज को कुछ देते हुए अपने मन को समृद्ध बनाने का निरंतर प्रयास करती है। उन्होंने कहा पिछले छह महीनों में फुलकारी ने इस भावना को मूर्त रूप देने वाली कई प्रभावशाली पहलों की श्रृंखला शुरू की है। इनमें टीलाथॉन भी शामिल है ।

उन्होने कहा एक बड़े पैमाने पर सर्वाइकल कैंसर जागरूकता दौड़ जिसमें 10 किलोमीटर की पेशेवर श्रेणी शामिल थी, जिसमें अमृतसर के अलावा अन्य जगहों से भी प्रतिभागी शामिल हुए थे। फिक्की फ्लो अमृतसर की अध्यक्षा श्रीमती मोना सिंह ने कहा कि समिति ने ज़िला प्रशासन के सहयोग से, फुलकारी ने डिजिटल, वित्तीय व सोशल मीडिया साक्षरता के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नव्य शक्ति कार्यक्रम के तहत एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए।

संगठन अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रों के लिए अपने फुलकारी फ़ेलोशिप प्रोग्राम* को मज़बूत बना रहा है अपनी डिजिटल साक्षरता पहल के तहत खालसा कॉलेज में एक संकाय विकास कार्यक्रम और छात्र अभिविन्यास का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुका है।

मोना सिंह ने कहा अपने सदस्यों के मस्तिष्क को समृद्ध बनाने और अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए, फुलकारी ने शिबोरी रंगाई कार्यशाला और ड्रम कैफ़े: पावर इन रिदम जैसे रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे सहयोग, आनंद और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा वेलनेस 360° हेल्थ सत्रों सहित अन्य कार्यशालाओं ने सशक्तिकरण के प्रति फुलकारी के समग्र दृष्टिकोण को और मज़बूत किया।

मोना सिंह ने कहा आगामी महीनों का एक मुख्य आकर्षण *फुलकारी बाज़ार 2025* है, जो एक जीवंत मंच है जो संगठन के सिद्धांतों को दर्शाता है – महिलाओं के लिए अपनी रचनात्मकता साझा करने, एक-दूसरे का समर्थन करने और उद्देश्यपूर्ण उद्यमिता को बढ़ावा देने के अवसर पैदा करना।

इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष कविता काहलों, सचिव नीरू गुप्ता व नूपुर कपूर, कोषाध्यक्ष रूबी बत्रा,सलोनी पोद्दार, स्निग्दा गोयल, रुमिता अरोड़ा, *प्रियंका गोयल दिनिका जाजू इत्यादि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *