पुलिस ने 3 नशा तस्करो को गिरफ्तार करके 10 आधुनिक पिस्तौल सहित बरामद की 500 ग्राम अफीम

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-10-2025

 

अमृतसर,कुमार सोनी अमृतसर कमिश्नर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से हथियार व नशा तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 10 आधुनिक पिस्तौल व 500 ग्राम अफीम बरामद की हैं।

यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने देते हुए बताया कि उक्त गिरफ्तार आरोपी अंतर जिला तस्करी गिरोह चला रहे थे। इस गिरोह का सीधा संबंध एक पाकिस्तान स्थित हैंडलर से था। उन्होंने कहा आरोपियों से बरामद हथियार पंजाब के गेंगस्टरो व अपराधियों को सप्लाई करने थे। ताकि पंजाब में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।

सरदार गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तीनों दोषियों को गिरफ्तार किया गया है जो तरन तारन, अमृतसर व जलालाबाद फाजिल्का के रहने वाले हैं । पुलिस ने थाना सदर में केस दर्ज करके आगे जांच शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *