रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक मकान जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में जहां लाखों का नुकसान हुआ है तो वही दो लोग भी झुलस गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
मामला कुल्लू जिला की लगघाटी के तहत आने वाले घल्याणा गांव का है। यहां अचानक ही मकान में आग लगी जिससे दो कमरे जल गए। वही मकान में आग लगने से दो लोग भी बुरी तरह झुलस गए जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया।
वही मकान में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका मगर तब तक चार लाख का नुकसान हो चुका था।