HRTC बसों में बहाल हुई पुलिस कर्मियों की रियायती बस सेवा,हर माह कटेंगे 500 रूपए

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-08-2024

कैबिनेट बैठक में प्रदेश  सरकार ने पुलिस कर्मियों के एचआरटीसी की बसों  में यात्रा की रियायती दरों पर पुनर्विचार करते हुए पांच सौ रुपए प्रति कर्मी मासिक दर निर्धारित की है।

कैबिनेट ने एचआरटीसी बसों में रियायती यात्रा के लिए मासिक शुल्क 110 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह करने का निर्णय लिया, जो पुलिस कर्मियों के लिए लागू होगा, जिसमें निरीक्षक रैंक तक के पुलिस कर्मी, जेल अधिकारी (जेल वार्डन से लेकर गैर-गजेटेड रैंक के कार्यकारी स्टाफ तक) और एचपी सचिवालय के सुरक्षा गार्ड शामिल हैं।

सरकार ने  युवाओं के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना  शुरू की है। इसके तहत युवाओं को सौ  ई टैक्सी लेने के लिए 50 फीसदी सबसिडी सरकार देगी। ये गाड़ियां सरकारी विभाग ही हायर करेगी।

आने वाले समय में तीन साल से कम आयु के बच्चों का दाखिला नर्सरी में नहीं होगा। नियमों का उल्लंघन  करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी

जिला कांगड़ा के डाडासीबा में एक नया उप मंडल पुलिस कार्यालय व आलमपुर में पुलिस पोस्ट स्थापित करने तथा संसारपुर टैरेस व मोइन पुलिस पोस्ट को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। इन कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन को भी मंजूरी दी।

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में कर्मचारियों की कमी देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि भंग किए गए अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों को ये विकल्प दिया गया है कि अगर वे चाहे तो राज्य चयन आयोग में पोस्टिंग ले सकते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *