रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में डेंगू के साथ-साथ स्क्रब टायफस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद भी डेंगू सहित स्क्रब टायफस के मामले मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बड़ी बात यह है कि जिला सिरमौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम भी अब बीमारियों की चपेट में आ गया है जिससे हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। HRTC के 20 से अधिक ड्राइवर-कंडक्टर डेंगू और स्क्रब टायफस की चपेट में आये हैं। ऐसे में जिला में आधा दर्जन से अधिक रूट प्रभावित हो रहे हैं।
हालाँकि निगम प्रबंधन बस रूट नियमित बनाए रखने को लेकर कड़ी मशक्कत कर रहा है मगर कर्मचारियों के बीमारी की चपेट में आने से आधा दर्जन के करीब बस रूट आए दिन स्थगित करने पड़ रहे हैं।
वही कुछ चालक और परिचालकों को अतिरिक्त समय ड्यूटी देनी पड़ रही है ताकि रूट नियमित बने रहे। वही HRTC के जो कर्मचारी बीमारी की चपेट में आए हैं उन्हें अस्पताल में इलाज करवा कर घर भेजा गया है और आराम करने की सलाह दी गई है।