रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-08-2024
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के नौहराधार कोऑपरेटिव बैंक में हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सहायक प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी थी मगर वह वहां पर नहीं पाया गया। जिसके चलते शनिवार को उसे गिरफ्तार किया गया।
दरअसल, नौहराधार कोऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश पर किसान क्रेडिट कार्ड के फर्जी खाते खोलने का आरोप है जिसमें उसने करीब चार करोड़ की राशि का गबन किया था। वही सहायक प्रबंधन द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले किए जाने की जानकारी जब जिला कार्यालय नाहन को मिली तो शिमला के डेटा सेंटर को मामले की जाँच सौंपी गई।
जिसके बाद 8 अगस्त को खुलासा हुआ कि नौहराधार शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड के कई फर्जी खाते खोले गए और सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी खातों में 4.02 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इसके बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया था। ऐसे में अब ज्योति प्रकाश को पुलिस थाना संगडाह की टीम ने गिरफ्तार किया है।