रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-08-2024
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में भीड़ ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। इन दोनों के साथ तीसरा युवक भी था, जो घटनास्थल से भाग गया। घायल को प्रारंभिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक अन्य साथी घटनास्थल से भाग गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक यूनियन कार्यालय के पास लोगों को 3 युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। इस पर जब उनसे पूछताछ की तो तीनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद लोगों ने तीनों को घेर लिया। इस दौरान इन का एक साथी वहां से बच निकला जबकि दो की लोगों ने डंडों, लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की और उन्हें वहीं छोड़ कर चले गये।
घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों को बद्दी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हरियाणा के पंचकूला निवासी राहुल को मृत घोषित कर दिया।
एएसपी अशोक वर्मा के अनुसार रविवार शाम बद्दी में ट्रक यूनियन कार्यालय के पास भीड़ ने दो युवकों की पिटाई कर दी। पंचकूला के रहने वाले राहुल को बद्दी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका साथी लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल है । उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक अन्य साथी घटनास्थल से भाग गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो से हमलावरों की पहचान करने की भी कोशिश कर रही है।