रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-08-2024
वहीं छात्र के चाचा ने बताया कि पीजी के मालिक के द्वारा भी बच्चे के बारे में बता सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बच्चे को खाने देने के चलते पिटाई की गई है और उसके चलते बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीजी के मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौडा में स्थित पीजी मालिक विकास का कहना है कि पिछले दो तीन दिनों से बच्चा उदास रह रहा था और पिछली रात पौने बारह बच्चे के पिता से बात हुई है और बातचीत करने के तुरंत बाद ही बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया है ।