पीजी की तीसरी मंजिल से गिरकर NEET की कोचिंग ले रहे छात्र की मौत; परिजनों ने उठाए सवाल

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-08-2024

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला मुख्यालय में  एक छात्र की  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  का मामला सामने आया है। ये छात्र बिलासपुर  के हटवाड़ क्षेत्र का निवासी है और यहां पर नीट की कोचिंग ले रहा था और पीजी में रहता था। देर रात पीजी की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्र की जान चली गई।
छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया है और वे हमीरपुर में पहुंच गए हैं।अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हादसा है या छात्र ने कूदकर जान दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रात को खाना देने को लेकर किसी बातचीत के बाद छात्र पीजी भवन की तीसरी मंजिल से गिर गया था।   छात्र को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया और वहां से पीजीआई रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही छात्र की मौत  हो गई वहीं छात्र के परिजनों ने मौत पर सवाल उठाए हैं।  छात्र पिछले आठ महीनों से निजी कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले कर गौडा के पीजी में रह रहा था।
मृतक छात्र आर्यन के पिता सुनील निवासी हटवाड़ड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बेटे को हॉस्टल में तंग किया रहा था और दो- तीन दिनों से बेटे से फोन पर भी बातचीत हुई थी जिसमें बेटे ने यह बात बताई थी। उन्होंने बताया कि बेटा पिछले 8 महीने से आकाश संस्थान में कोचिंग ले रहा था और निजी हॉस्टल में रह रहा था। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में शामिल की जाए और दोषियों को सजा दी जाए। उन्होंने बताया कि गत रात को बेटे के साथ हुई बातचीत की फोन रिकॉर्डिंग भी है जिसमें बच्चे ने बताया है कि मुझे ठीक से खाना नही दिया जा रहा है और इसी बात को लेकर बच्चे को तंग किया जा रहा था।

वहीं छात्र के चाचा ने बताया कि पीजी के मालिक के द्वारा भी बच्चे के बारे में बता सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बच्चे को खाने देने के चलते पिटाई की गई है और उसके चलते बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीजी के मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

गौडा में स्थित पीजी मालिक विकास का कहना है कि पिछले दो तीन दिनों से बच्चा उदास रह रहा था और पिछली रात पौने बारह बच्चे के पिता से बात हुई है और बातचीत करने के तुरंत बाद ही बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *