खैरी नदी में आई बाढ़ में फसे तीन प्रवासी बच्चों को कालाअंब पुलिस ने सकुशल बाहर निकला  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-09-2024

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के  त्रिलोकपुर पंचायत के खैरी नदी में  सुबह करीब 11:45 बजे अचानक आई बाढ़  में प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चे फंस गए। बाढ़ की भयावहता को देखकर प्रवासी मजदूरों  के परिवारों में चीख-पुकार मच गई, और वे नदी  के किनारे खड़े होकर रो-रो कर मदद की गुहार लगाने लगे।

सूचना मिलते ही काला अंब थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग तुरंत  अतिरिक्त थाना प्रभारी भागीरथ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। टापू पर फंसे बच्चों तक सीधा पहुंचना बेहद मुश्किल था, लिहाजा तुरंत हरियाणा के सीमावर्ती  क़स्बे नारायणगढ़ से हाइड्रा मशीन मंगवाई गई। रेस्क्यू ऑपरेशन  में शामिल पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना हाइड्रा के बूम पर लटकते हुए टापू तक जाने का साहसिक प्रयास किया।

करीब दो घंटे के  रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 10 वर्षीय साजन और 8-8 साल के रंजन और साजिद कुमार साहनी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तीनों बच्चे औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के हैं और नहाने के लिए नदी में गए थे। ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर  अचानक बढ़ गया, जिससे वे बीच नदी में बने टापू पर फंस गए।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चों के परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस दल का तहे दिल से आभार जताया और उनके साहस की  प्रशंसा की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *