राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहाँ के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ऑडिशन 11 सितम्बर को  

ऑडिशन में सिरमौर सहित अन्य जिलों से श्रेणी ’सी’ व ’डी’ के कलाकार किए जाएंगे चयनित

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-09-2024

सिरमौर जिला के सराहां में राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला 15 से 17 सितम्बर, 2024 तक आयोजित होगा।  इस  राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला में सांस्कृतिक संध्याओं हेतु कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा।

उप मंडलाधिकारी पच्छाद एवं सदस्य सचिव प्रवीण कुमार ने यह जानकारी कार्यकारी देते हुए बताया कि ऑडिशन में सिरमौर सहित अन्य जिलों से श्रेणी ’सी’ व ’डी’ के कलाकार चयनित किए जाएंगे जिसके लिए ऑडिशन 11 सितम्बर, 2024 बुधवार को उप-मण्डल अधिकारी (ना०) पच्छाद के कार्यालय सभागार में दोपहर 12ः30 से लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इच्छुक कलाकार अपने आवेदन दिनांक 10 सितंबर, 2024 तक कार्यालय उपमंडल अधिकारी (ना०) पच्छाद में ईमेल, डाक द्वारा एवं स्वयं आकर जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर के बाद कोई भी सांस्कृतिक संध्या हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ऑडिशन के दौरान चयनित कलाकारों को मेले में कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। ऑडिशन मे भाग लेने वाले कलाकारों को आने जाने व ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

श्रेणी ’ए’ व ’बी’ के स्थापित कलाकारों का चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा उनके आवेदनों तथा पूर्व में गायन के रिकार्ड व अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01799-236528 अथवा ई-मेल sdm&pcd&sir@hp-gov-in पर संपर्क कर सकते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *