NEET एग्जाम 2024 की काउंसलिंग पर नहीं लगेगी रोक, केंद्र और एनटीए को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-06-2024

 सुप्रीम कोर्ट  ने नीट एग्जाम 2024 में काउंसलिंग रद्द न करने की बात को दोहराते हुए कोर्ट  ने सपष्ट किया है कि काउंसलिंग पर रोक नहीं लगेगी। वहीं, कोर्ट ने गुरुवार को नीट-यूजी 2024  को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर केंद्र, एनटीए से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
आपको बता दें, इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए जस्टिस विक्रम नाथ और एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ ने 8 जुलाई का दिन निर्धारित किया है। सुप्रीम कोर्ट  ने NEET-UG 2024 को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिकाओं सहित अन्य पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी केंद्र और अन्य से जवाब मांगा है। उन पक्षकारों को भी नोटिस   जारी किया गया है, जिसमें NEET-UG, 2024 से संबंधित याचिकाओं को हाई कोर्ट  से सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की गई है।
 गौर हो, नीट पेपर लीक मामले पर  हर दिन इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में चार आरोपियों का कबूलनामा सामने आया है। इस मामले के आरोपी अनुराग यादव ने कबूल किया है कि उसे प्रश्न पत्र एग्जाम के पिछले दिन ही मिल गया था। छात्र के फूफा इस गेम के मास्टरमाइंड  हैं जिन्होंने परीक्षा की पूरी सेटिंग करवाई। छात्र ने कबूल किया कि जैसा प्रश्न पत्र उन्होंने दिखाया वही अगले दिन परीक्षा में मिला। उसे उत्तर भी रटवाए गए थे। वहीं, आरोपी छात्र के कबूलनामे के बाद सिकंदर प्रसाद यादवेंदु जो कि जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत उन्हें ससपेंड  कर दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *