पदोन्नत होकर 3 तहसीलदार समेत 8 अफसर एचएएस कैडर में, चार के तबादले

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-10-2024

हिमाचल सरकार ने एचएएस कॉडर के 4 अफसरों के तबादलों के साथ-साथ सरकार ने 3 तहसीलदार समेत 8 अफसरों को पदोन्नत किया है। सरकार ने तहसीलदारों व बीडीओ के पदोन्नति आदेश जारी किए। सरकार ने 2012 बैच के एचएएस अधिकारी राकेश कुमार एसी टू डीसी हमीरपुर अब एसडीएम नादौन होंगे।
2017 बैच के एचएएस अधिकारी नरेश कुमार को ज्वाइंट सेक्टरी जल शक्ति विभाग से एसी टू डीसी शिमला लगाया गया है वह संयुक्त सचिव जीवन सिंह नेगी को अतिरिक्त कार्यभार से रिलीव करेंगे। इसके अलावा 2019 बैच की अपराजिता चंदेल अब एसी टू डीसी हमीरपुर होगी। वहीं 2017 बैच के एचपीएस अधिकारी गौरव महाजन को एसी टू डीसी सोलन से एसडीएम करसोग नियुक्त किया गया है। वह तहसीलदार करसोग को अतिरिक्त चार्ज से रिलिव करेंगे।
सरकार ने तहसीलदार गुरमीत गियालचन को प्रमोशन के बाद एसडीएम जुब्बल, नीरज शर्मा को सामान्य विभाग को रिपोर्ट करने के लिए कहा है उनकी पोस्टिंग के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। इसके अलावा तहसीलदार देवी राम को एसडीएम बाली चौकी लगाया गया है वह तहसीलदार औट को रिलीव करेंगे।
 अलाइड सर्विस से भी अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। जिसमें असिस्टेंड कमीशनरए स्टेट टैक्स एंड एक्साइज अंकुर यादव को पदोन्नति के बाद एसडीएम चुराह तैनात किया गया है वह एसडीएम सलुनी नवीन कुमार को रिलीव करेंगे।  जबकि ओम प्रकाश यादव को पदोन्नति के बाद एसी टू डीसी किन्नौर लगाया गया है वह प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीबीपी का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
 किरण गुप्ता को सरकार ने पदोन्नति के बाद डिप्टी सचिव जल शक्ति विभाग की जिम्मेवारी सौंपी है। बीडीओ पद पर तैनात रमेश कुमार को भी पदोन्नति देकर सरकार ने उन्हें एसडीएम थुनाग नियुक्त किया है। वह तहसीलदार थुनाग को रिलीव करेंगे। जबकि बीडीओ शैफ ाली को प्रमोशन के बाद असिस्टेंट कमीशनर प्रोटोकॉल परवाणू लगाया गया है। वह एडीएम कसौली महेंद्र प्रताप को रिलीव करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *