रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-10-2024
शिमला पुलिस की स्पैशल सैल की टीम ने दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साढ़े पांच किलो से अधिक चरस बरामद की है।
दोनों तस्करों को चिडग़ांव थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है। बुधवार देर रात शिमला पुलिस की टीम ने गोसांगो पुल के पास जिजेंडी केंची में गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर दो युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवकों के पास 5.530 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान 57 वर्षीय सोहन दास और 34 वर्षीय राजमोहन के रूप में हुई है।
उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी उतराखंड के उत्तरकाशी जिला के रहने वाले हैं और अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का हिस्सा हैं।