भीषण सड़क हादसा: अल्मोड़ा के सल्ट में खाई में गिरी बस, 36 यात्रियों की दर्दनाक मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-11-2024

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास बस  नदी के साथ लगती खाई में  गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये बस लीखाल से रामनगर आ रही थी। इस बस में 40 यात्री सवार थे।

यह बस सोमवार सुबह करीब आठ बजे बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर रामनगर की ओर को जा रही थी। मारचूला के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा व रामनगर से एंबुलेंस भेजी गई है। राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। रामनगर व हल्द्वानी के अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की जा रही है।

हादसे में अभी तक 36 लोगों की मौत की सूचना है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस, प्रशासन का रेस्क्यू कार्य जारी है। पीएम मोदी ने अल्मोड़ा सल्ट हादसे पर दुख जताया है। साथ ही हुए मृतकों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।


हादसे पर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *