रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-11-2024
देहरादून में हाउस पार्टी में रेड के बाद पुलिस ने 17 लडकियों और 40 लडकों को हिरासत में लिया है। अवैध रूप से आयोजित इस पार्टी में सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। वहीं दूसरी ओर मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, मौके से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली है।
यह हाउस पार्टी कैंट थाने के गाजियावाला में एक निजी घर में आयोजित की गई थी। व्हट्सएप के माध्यम से इस हाउस पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया था। गुप्त सूत्रों से पुलिस को भी पार्टी की भनक लग गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पहले से ही घेरा डाल दिया था। पार्टी के बीच में ही पुलिस ने रेड की। बताया जा रहा है कि हाउस पार्टी में हिरासत में ली गई लडकियों और लडके अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।
पुलिस यहां ड्रग्स आदि के होने की भी जांच कर रही है। फिलहाल सबके खिलाफ जांच की जा रही है। वहीं भवन स्वामी श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी गाजियावाला थाना कैंट देहरादून के खिलाफ कार्रवाई की गई है।