रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-11-2024
साल 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम्स की मेजबानी किस देश को मिलेगी इसको लेकर अभी इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल यानी आईओसी को फैसला करना है, लेकिन इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी के 2036 में भारत में ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों की मेजबानी करने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय ओलंपिक संघ ने आधिकारिक तौर पर देश की रुचि व्यक्त की है। भारतीय ओलंपिक संघ ने 1 अक्टूबर को इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल के भावी मेजबान आयोग को एक आशय पत्र प्रस्तुत किया है और इसमें अपनी रुचि व्यक्त की है।
यूएसए में लॉस एंजिल्स ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेगा, और ऑस्ट्रेलिया का ब्रिसबेन शहर 2032 खेलों की मेजबानी करेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि 2036 की मेजबानी में 10 से भी ज्यादा देशों ने रुचि व्यक्त की है।
पीएम मोदी ने लगातार भारत के लिए ओलंपिक और पैरालिंपिक की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की है, जो देश के खेल भविष्य के लिए इस बोली के महत्व को रेखांकित करता है। 2036 ओलंपिक की दौड़ में मैक्सिको, इंडोनेशिया, तुर्की, पोलैंड, मिस्र और दक्षिण कोरिया सहित नौ अन्य देशों के साथ शामिल है। इन देशों के बीच प्रतिस्पर्धा इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल के भावी मेजबान आयोग के नेतृत्व में एक कठोर चयन प्रक्रिया से गुज़रेगी।
यदि चयन हुआ तो 2036 ओलंपिक भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जिससे लाखों लोगों का सपना साकार होगा और भारत वैश्विक खेल मंच पर मजबूती से स्थापित होगा।