हिमाचल की चार बेटियों का सीनियर वुमन टी-20 चैलेंजर क्रिकेट ट्राफी के लिए चयन; रांची में होंगे मैच 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-11-2024

 हिमाचल के लिए गर्व का विषय है कि बीसीसीआई की सीनियर वुमन टी-20 चैलेंजर क्रिकेट ट्राफी के लिए हिमाचल प्रदेश की चार महिला क्रिकेटर  चयनित हुई है ।

 जन्हें रांची में 17 से 27 नवंबर तक खेली जा रही चैलेंजर ट्राॅफी के लिए चुना गया है उनमें यमुना राणा, हरलीज न दयोल, नितिका चौहान और सोनल ठाकुर का नाम शामिल है। इनमें हिमाचल की हरलीन दयोल को टीम-ए के लिए चुना गया है जोकि टीम की कप्तानी भी करेगी।

इसके अलावा यमुना राणा को टीम-सी के लिए चुना गया। वहीँ, नितिका चौहान और सोनल ठाकुर को टीम-बी में शामिल किया गया है। हिमाचल प्रदेश की चारों बेटियां ट्राॅफी में विभिन्न टीमों से खेलेगी और एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में प्रदर्शन करेगी।

उधर, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है कि बीसीसीआई की सीनियर वुमन टी-20 चैलेंजर क्रिकेट ट्राफी में प्रदेश की चार महिला क्रिकेटरों का चयन हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *