बजरंग दल शिमला ने 501 युवाओं को दी त्रिशूल दीक्षा : युवा बोले- धर्म, बहन-बेटी, गायों की रक्षा के लिए सदैव रहेंगे खड़े 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-12-2024

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शिमला की ओर से रविवार 1 दिसम्बर को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर, विकासनगर में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल कौशिक, प्रांत मंत्री तुषार डोगरा, प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर, प्रांत उपाध्यक्ष सुनील, प्रांत कोषाध्यक्ष राजेन्द्र भारद्वाज, प्रांत सह सेवा प्रमुख विजयेंद्र पाल सिंह, जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में करीब 501 युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि अतुल कौशिक ने कहा कि समाज में भेदभाव मिटे, समाज मे समरसता आए और सभी एक साथ बैठे, उन्होंने युवाओं को देश के प्रति कैसे राष्ट्रीयता दिखानी चाहिए उसके लिए अनेक बातें बताई।
मुख्य वक्ता बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जीवन मूल्यों की रक्षा और पुनर्स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। विहिप का 60 वर्ष पहले गठन इसी उद्देश्य को लेकर किया गया था। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हुआ। साथ ही धर्मांतरण पर कहा कि धर्मांतरित हिंदुओं की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बजरंग दल के द्वारा अभी तक 88 लाख गायों को काटने से बचाया जा चुका है और यह संकल्प जारी रहेगा। दौनेरिया ने कहा कि आज भी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा 550 से अधिक गौ शालाएं विश्व संचालित की जाती है। उन्होंने पराक्रम की बात बताते हुए अनेक उदाहरण युवाओं के समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि हर युवा को शिवाजी जैसा बनना पड़ेगा।

प्रान्त मंत्री तुषार डोगरा ने  बताया कि बजरंग दल की स्थापना 1984 संतों के सान्निध्य में हुआ था। उन्होंने विहिप की प्रदेश भर की गतिविधियों की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी।उन्होंने बताया कि जब-जब देश में विरोधी ताकतें हावी हुई बजरंग दल ने मुंह तोड़ जवाब दिया। बजरंग दल ने बहुत सी लड़ाईयां लड़ी है। लव जिहाद और धर्मांतरण रोकना मुख्य उद्देश्य है।
बजरंगी कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा प्रांत मंत्री तुषार डोगरा जी ने संकल्प पढ़कर कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *