ब्लास्ट रोकने में नाकाम राज्य सरकार माने हार, केंद्र को सांसद औजला ने लिखी उचित कार्रवाई के लिए चिट्ठी

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-12-2024

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पंजाब में लगातार थानों में हो रहे ब्लास्ट रोकने में राज्य सरकार बिल्कुल नाकाम रही है इसीलिए उन्हें अब हार मान लेना चाहिए। इस मामले में सख्त कदम उठाने और कार्रवाई के लिए सांसद औजला की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। सांसद औजला ने आज प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि आज का एक गलत वोट आपके बच्चों को भुगतना पड़ सकता है इसीलिए सोच समझ कर वोट डालें ताकि आपकी आवाज शहर के विकास में अहम रोल अदा कर सके। इस दौरान पूर्व जिला प्रधान जुगल किशोर शर्मा भी मौजूद रहे।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि हाल ही में ग्रेनेड हमलों और अन्य हिंसक घटनाओं ने निवासियों में भय पैदा कर दिया है और क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। पिछले एक महीने में पंजाब में पाँच/छह ग्रेनेड हमले हुए हैं, जिनमें से चार अकेले अमृतसर में हुए हैं। ऐसी घटनाओं की दुस्साहस और आवृत्ति राज्य में कानून प्रवर्तन और खुफिया तंत्र के पूरी तरह से ध्वस्त होने का संकेत देती है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को लिखकर जानकारी दी गई है जिसमें उन्होंने लिखा किस्थिति का तुरंत आकलन करें और ऐसी घटनाओं की जाँच और रोकथाम के लिए केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को तैनात करें। पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी और समीक्षा करें, खासकर अमृतसर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में। इन हमलों के पीछे राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। राज्य सरकार के साथ समन्वय में काम करें ताकि बिना देरी के कानून और व्यवस्था बहाल हो सके।

यह केवल राज्य का मामला नहीं है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। पंजाब, एक सीमावर्ती राज्य होने के नाते, हिंसा और अशांति का अड्डा बनने का जोखिम नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि हमें अपने लोगों की सुरक्षा और हमारे लोकतंत्र की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक रूप से कार्य करना चाहिए।

उन्होंने इस दौरान कहा कि इस समय हर मुहल्ले में दड़ा-सट्टा, नशा फैलता जा रहा है और प्रोटेक्शन आप के लीडर्स कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर में ही साफ सुथरे पानी का प्रोजेक्ट, 75 किलोमीटर रिंग रोड, एयरपोर्ट की बेहतरीन स्थिती, रेलवे स्टेशन का सुधार ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो कि कांग्रेस के आने के बाद ही संभव हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि कल सीएम भगवंत मान इलेक्ट्रानिक बसों का लालच देकर गए जबकि अगर लोग देखें तो वह इस मांग को 2017 से केंद्र के समक्ष रख चुके हैं और लगातार मीटिंगें जारी हैं।

उन्होंने कहा कि आप की सरकार हर पक्ष पर फेल है। तुंग ढाब ड्रेन को सिर्फ साफ करवाने की शुरुआत की गई जबकि उसके बाद कैंबिनेट मंत्री ने हालात भी जानने की कोशिश नहीं की, एनओसी का मसला अब तक हल नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ विज्ञापनों से लोगों को लुभाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा जो सरकार अब तक लोगों की रोजमर्रा की दिक्कतों को हल नहीं कर पायी है वह आगे क्या करेगी। इसीलिए लोगों की समस्याओं का हल सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही करना जानती है।

पंजाब में दो दिन बाद निकाय चुनाव हैं जिसके लिए अगर आज लोगों ने कोताही बरतीऔर फिर से ऐसे लोगों को वोट डाली जिनके कारण पहले से ला एंड आर्डर की स्थिती खराब है तो इसका नतीजा आने वाली पीढ़ियां भुगतेंगी।

उन्होंने कहा कि आज लोगों का फर्ज है कि इस पवित्र नगरी के लिए अच्छे कैंडिडेटों को चुनें ताकि शहर का विकास हर पक्ष पर हो। हाउस की बहुत पावर होती है। उन्होंने कहा कि चाहे सरकार ओपिजिशन की हो लेकिन अगर काम करवाने वाला प्रत्याशी हो तो काम नहीं रूकते। इसीलिए लोग सूझबूझ से काम लें और जहां भी कांग्रेस के कैंडिडेट खड़े हैं उन्हें जीत दिलाकर अपनी जीत करें और पंजाब को बचाने की ओर एक मजबूत कदम उठाएं।

इस दौरान सांसद औजला ने वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस प्रत्याशी डा.नवदीर कौर औजला के हक में बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोगों कोबाते सुनने से ज्यादा खुद देखना चाहिए कि किस तरह सत्ता मिलने पर आप के लोगों ने पंजाब की स्थिती को डांवाडोल कर दिया है और आज हर वर्ग परेशान है। इसीलिए कांग्रेस के हक में वोट डालें ताकि इस स्थिती को संभाला जा सके। इस अवसर पर हरपन औजला, वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस प्रत्याशी डा.नवदीप औजला, सांसद गुरजीत सिंह औजला, सीनियर कांग्रेसी नेता जोगिंदर पाल ढींगरा व प्रवीण कुमार उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *