भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की अध्यक्षता में पांवटा साहिब में निकली रोष रैली

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-12-2024

पांवटा साहिब मै भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी ने रोष रैली निकली यह रैली पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्रामगृह से शुरू होकर गीता भवन और मुख्य बाजार से होते हुए बाल्मीकि चौक पर पहुची ओर वहां राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ओर उनका पुतला फूंका ओर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए ।ओर सभी ने राहुल गांधी होश मै आओ के नारे लगाए। राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए ।

जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा भाजपा के दो सांसदों के साथ जो धक्का मुक्की की ओर उनको गंभीर चोटे आई है जो वह काफी निंदनीय है इसे देश ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे आज भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व भर में नंबर वन पार्टी इसलिए बनी है क्योंकि सभी को साथ लेकर चलती है लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा घटिया राजनीतिक करती है।

युवा मोर्चा ने संसद परिसर में जो राहुल गांधी ने 2 सांसदो प्रताप चंद्र सारंगी और श्री मुकेश राजपूत को धक्का मुक्की कर गंभीर छोटे पहुंचाई है और महिला सांसद का अपमान किया है उनका अपमान करना एक निंदनीय कार्य जो कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया उसे पूरा भारत और भारतीय जनता पार्टी माफ नहीं करेगी ।
Bjym के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ओर भारत रतन भीमराव अंबेडकर जी की विरासत की रक्षा के लिए देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं

इस कार्यक्रम में पांवटा मंडल अध्यक्ष हितेंद्र कुमार ने भी कहा कि राहुल गांधी सार्वजनिक माफी मांगे
पांवटा साहिब युवा मोर्चा की टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस कुकर्म की घोर निंदा की साथ भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी की टीम ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई है और जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया।

युवा मोर्चा देश व्यापी अभियान का नेतृत्व कर रहा हैं।
भाजपा ये विरोध प्रदर्शन तब तक करती रहेगी जब तक कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक माफी नहीं मांगती ।
इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग इक्कठा हुए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *