रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-07-2024
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमए अर्थशास्त्र की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। विशेष श्रेणी सुधार के तहत इसमें वर्ष 1990 और इसके बाद के बैच के विद्यार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि श्रेणी सुधार की परीक्षा का परिणाम सौ फीसदी रहा है। वहीं, एचपीयू ने मार्च में आयोजित पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। छात्रों को परिणाम उनके पते पर भेजा जाएगा।