रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-07-2024
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं। सिरमौर जिले के संगड़ाह के कालथ गांव के पास आज एक बड़ा हादसा टल गया। यहाँ बडग से पुन्नधार की और जा रही एक चलती बस पर पहाड़ी से विशालकाय चट्टान गिर गई।
गनीमत यह रही कि यह चट्टान बस की छत पर ही रूक गई । अगर चट्टान बस की छत को तोड़ कर अंदर आ जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था। हादसे में केवल महिला की टांग में हल्की चोट आई अन्य सभी यात्री सुरक्षित है । महिला का नागरिक अस्पताल ददाहू में ईलाज करवाया गया है। प्र