रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-07-2024
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के निरमंड़ की पंचायत कुशवा के गांव किंचा में एक दंपति की मौत का मामला सामने आया है। दंपति ने पहले शाम को परिवार ने साथ मिलकर बेटी का जन्मदिन मनाया। सभी रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ नाच गाना किया और फिर दूसरे दिन ये दर्दनाक हादसा हो गया ।
किंचा गांव से संबंध रखने वाला दंपती अपनी 3 साल की बच्ची का जन्मदिन मनाने के बाद अगले दिन दोनों घास काटने गए। लेकिन उन्हें क्या पता था कि काल उनका इंतजार कर रहा है। 26 वर्षीय भगवान दास पुत्र दया राम और 24 वर्षीय कपिला जैसे ही घास काटने लगे कि उनका पैर फिसल गया और गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ ने बताया कि दंपती की मौत पहाड़ी पर घास काटते समय पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरने से हुई है। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।दंपती की बच्ची अभी 3 साल की है। घटना से पहले दिन ही उसने अपना तीसरा जन्मदिन मनाया और आज मां-बाप का साया उससे उठ गया है। दंपती की मौत की खबर से परिवार मातम में है।